मुझे बहुतों से इश्क़ हुआ मगर इस तरह न हुआ, मुझे छोड़कर जाने वालों से मेरा झगड़ा न हुआ। सच है कि मोहब्बत से भूख नहीं मिटती साहब, मैं कैसे कह दूं, उससे बिछड़ कर अच्छा नहीं हुआ। कोई सरकारी बाबू हैं अब उसकी जरूरतों के लिए, और वो कहती है कि इश्क़ में मेरा सौदा न हुआ। ©Alok Garg Kumar Shukla #Nojoto #nojotohindi #nojotopoetry #kavishala #nojotowriters #alokgargkumarshukla #flowers