Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर चिल्ला पाते वो भी उनकी भी आवाज दूर तलक जाती पर

अगर चिल्ला पाते वो भी
उनकी भी आवाज दूर तलक जाती
पर ना जाने क्यों
छोटे छोटे दुखो की चीखें सुन
बड़े बड़े दुख खामोश बैठे हैं
हम भी अजीब शख्सियत है यार 
ना जाने दर्द बाँटने से डरते हैं,
या मलहम में लगे नमक से।
शायद तभी
रोज दुनिया से मुस्कुराकर मिलते हैं। अगर चिल्ला पाते वो भी
उनकी भी आवाज दूर तलक जाती
पर ना जाने क्यों
छोटे छोटे दुखो की चीखें सुन
बड़े बड़े दुख खामोश बैठे हैं
हम भी अजीब शख्सियत है यार 
ना जाने दर्द बाँटने से डरते हैं,
या मलहम में लगे नमक।
अगर चिल्ला पाते वो भी
उनकी भी आवाज दूर तलक जाती
पर ना जाने क्यों
छोटे छोटे दुखो की चीखें सुन
बड़े बड़े दुख खामोश बैठे हैं
हम भी अजीब शख्सियत है यार 
ना जाने दर्द बाँटने से डरते हैं,
या मलहम में लगे नमक से।
शायद तभी
रोज दुनिया से मुस्कुराकर मिलते हैं। अगर चिल्ला पाते वो भी
उनकी भी आवाज दूर तलक जाती
पर ना जाने क्यों
छोटे छोटे दुखो की चीखें सुन
बड़े बड़े दुख खामोश बैठे हैं
हम भी अजीब शख्सियत है यार 
ना जाने दर्द बाँटने से डरते हैं,
या मलहम में लगे नमक।
adityafogat9581

Aditya Fogat

New Creator