निगाहें बताती हैं तुम्हारी हमसे मोहब्बत करते हो। पर क्यूं लफ्जों को जबरदस्ती लबों तक आने से रोक रखे हो। मेरे दिल की बेचैनी को तुम क्यूं इस कदर बढ़ा रहे हो। बगावत तो तुम्हारी निगाहों ने तुमसे की है , पर तुम बार बार अपने दिल की ही क्यूं सुनती हो । ©Manish Singh निगाहें बताती है तुम्हारी कि...... #मोहब्बत #चाहत #ख्वाहिश #जरूरत #निगाहें #बगावत #इंतजार