Nojoto: Largest Storytelling Platform

White वो रोए भी तो तुझे अहसास ना होने दे , पर तू उ

White वो रोए भी तो तुझे अहसास ना होने दे ,
पर तू उदास भी रहे तो झट से पहचान ले।
खाते वक्त लगे की तू और भूखा है,
तो अपने हिस्से का भी तुझ पर वार दे।
शब्दो से बयां हो ऐसी नही तू मां,
पर प्रेम तेरा समझ ना सकूं ऐसी भी तू नही मां।

प्रणाम
🙏🏻

                ✍🏻संतोष

©Santosh Verma
  मां

मां #कविता

126 Views