Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रेम कहानी :- मैं धरती, तुम चंद्र प्रिय मैं घूमू

प्रेम कहानी :-
मैं धरती, तुम चंद्र प्रिय
मैं घूमू सूरज के भवति,
और तुम मेरी ओर....
मैं तपती , जलती
तुम शीतल ठंड प्रिय l
प्रेम तुम्हारा ज्यों चंद्र कलाओं सा,
कभी पूनम, कभी अमावस प्रिय l
तेरी चाँदनी करती लुका छिपी,
ज्यों संग करे रोहिणी सा l
प्यार तेरा है ज्वार भाटा सा,
जो हलचल करे मेरे मन सागर में l
तेरी शीतल चाँदनी में, 
डूबा हुआ है मेरा सारा हृदय 
मेरे हो...... मेरे ही रहना, 
प्रेम रहे सदेव l

©Spl Someone ❤️ #धरती चांद ❤️
प्रेम कहानी :-
मैं धरती, तुम चंद्र प्रिय
मैं घूमू सूरज के भवति,
और तुम मेरी ओर....
मैं तपती , जलती
तुम शीतल ठंड प्रिय l
प्रेम तुम्हारा ज्यों चंद्र कलाओं सा,
कभी पूनम, कभी अमावस प्रिय l
तेरी चाँदनी करती लुका छिपी,
ज्यों संग करे रोहिणी सा l
प्यार तेरा है ज्वार भाटा सा,
जो हलचल करे मेरे मन सागर में l
तेरी शीतल चाँदनी में, 
डूबा हुआ है मेरा सारा हृदय 
मेरे हो...... मेरे ही रहना, 
प्रेम रहे सदेव l

©Spl Someone ❤️ #धरती चांद ❤️