इच्छा मन को चलायमान करती है मन इच्छा को चलायमान नहीं करता इसलिए मन में इच्छा होती है इच्छा में मन नहीं और जिस भी काम में इच्छा मन पर हावी हो जाती है वो काम जीव का सफल होने लगता है जब इच्छा मन पर हावी होने लगती है तो उन सात चक्रों का प्रभाव भी जीव पर होने लगता है और यही 7 चक्र जीव को सुख या दुख प्रदान करते हैं ©भोले बाबा #namastelondonधर्म_और_आस्था