अब्र जो बरसी है तो साए काले भी छाएंगे, सैलाब की चपेट में नदी नाले भी आएंगे, अंधेरा चंद पलों का है, जिगर को जला कर रखो, इसी के दम से हसीं उजाले भी आएंगे.... #अब्र #साए #जिगर #उजाले #सैलाब #नदी_नाले #शायर_ए_बदनाम