White न कर रूखसत हमें , कुछ देर तो दीदार करने दे ... कि ऐ जाते हुए मुसाफ़िर , मुझको प्यार करने दे !! दिल ए उम्मीद कुछ तो छोड़ तू ऐ सनम मेरे ... तू मेरा हो जा अब या और इंतज़ार करने दे !! कि चाहतों पे मेरी , मेरा इख्तियार न रहा ... तुझे जीने की चाहत है , बेशुमार करने दे !! तेरे रुखसार ए रौनक की कभी मैं आरज़ू बनूं ... कि इस वहम पे मुझको और एतबार करने दे !! मरीज़ ए इश्क़ हूं कोई दवा असर नहीं करती ... ये काटों की चुभन है अब इसे गुलज़ार करने दे !! तेरी इस बेखुदी में गर फना मैं हो भी जाऊं तो ... मुझे दौर ए मोहब्बत मेरी शानदार करने दे !! तू रूबरू हो मेरे और मैं ख़ुदा तुझे कहूं ... है ये खता तो ये खता मुझे हर बार करने दे !! ✍🏻Shikha ©Shikha Sharma #Shayari #Love #Quote #Poetry #poem #शायरी #Nojoto #Hindi #ghazal #thought quote of love love story love love shayari love status its_tezmi