Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोई याद बन जाता है कोई यादों में रहता है ! इस ज़म

कोई याद बन जाता है 
कोई यादों में रहता है !
इस ज़माने में कौन हमेशा के लिए अपना रहता है !
किसी को वक्त नहीं मिलता
 कोई वक्त जाया करता है !
इस मोहब्बत की चाह में कौन किसको मुकम्मल करता है !
 कोई लफ्जों को भी समझ नहीं पाता
 कोई ख़ामोशी भी समझ लेता है !
इस बेवफ़ाई दुनिया में कौन इतनी वफ़ा निभा लेता है !
किसी को आंसू भी पानी लगते हैं
कोई आसुओं को मोती समझता है !
इस भरी महफिल में कौन अकेलेपन का दर्द समझता है !
कोई रातों को सोकर गुजार लेता है
कोई रात भर किसी को याद करता है !
इस रूठने मनाने के सिलसिले में कौन किसका इंतजार करता है !

©Meenu Dalal@185
  #185

185 #Shayari

339 Views