थोड़ा तो जीने दे मेरी, अपनी ज़िंदगी, तेरा यूं ख्यालो में आना, मुझे अच्छा नही लगता जी तो सकता हूं मैं, बिना तेरे भी, पर अब मिलकर बिछड़ना, मुझे अच्छा नहीं लगता, गमों से बहुत पाला रहा है अपना, खुशी में तेरा न होना, मुझे अच्छा नही लगता ।। सीधी सी थी ज़िंदगी अपनी, तेरा यूं मुझसे होकर गुजरना, मुझे अच्छा नहीं लगता ।। #NojotoQuote mujhe achha nhi lgta.... #love#affection#affinity#propensity#inclination