Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब की बार आओ तो फिर न जाना तूम । यूं ही पहलूओं में

अब की बार आओ तो फिर न जाना तूम ।
यूं ही पहलूओं में बैठ, वक्त बिताना तूम ।
कह लूंगा मैं अनकही ढ़ेर सी बातें ।
कुछ मेरी सुन ना, कुछ अपनी सुनाना तूम ।।
के अबकी बार आओ तो फिर न जाना तूम ।।
सहेजे है मैने, हजा़र खत तेरे नाम के ।
दिख जाएगे तुझे, ढलते ही शाम के ।
जुगनूओं की रौशनी में झलकेगी तन्हाई मेरी ।
तूझ बिन कैसा हूँ, बताएगी रुस्वाई मेरी ।
हटा कर पर्दे खिड़कियों से, भीनी चांदनी लाना तूम ।
के अबकी बार आओ तो फिर न जाना तूम ।।
...तो फिर न जाना तूम ।।।। #yqbaba! #hindi, #jana #pahlu
अब की बार आओ तो फिर न जाना तूम ।
यूं ही पहलूओं में बैठ, वक्त बिताना तूम ।
कह लूंगा मैं अनकही ढ़ेर सी बातें ।
कुछ मेरी सुन ना, कुछ अपनी सुनाना तूम ।।
के अबकी बार आओ तो फिर न जाना तूम ।।
सहेजे है मैने, हजा़र खत तेरे नाम के ।
दिख जाएगे तुझे, ढलते ही शाम के ।
जुगनूओं की रौशनी में झलकेगी तन्हाई मेरी ।
तूझ बिन कैसा हूँ, बताएगी रुस्वाई मेरी ।
हटा कर पर्दे खिड़कियों से, भीनी चांदनी लाना तूम ।
के अबकी बार आओ तो फिर न जाना तूम ।।
...तो फिर न जाना तूम ।।।। #yqbaba! #hindi, #jana #pahlu
mayaankmodi8473

Mayaank Modi

New Creator