Nojoto: Largest Storytelling Platform

......श्री गणेशाय नमः...... एकबार भगवान शिव माता प

......श्री गणेशाय नमः......
एकबार भगवान शिव माता पार्वती घूमने निकले, एक स्थान पर
बहुत सुंदर शिव मंदिर था, बहुत लोगों की भीड़ लगी हुई थी और
काफी लोग भगवान शिव के दर्शन को आ रहे थे, माता ने प्रभु से
कहा कि प्रभु जो कोई आपका दर्शन कर लेता है उसका सभी कष्ट
दूर हो जाता है क्या इन सभी लोगों का कष्ट दूर हो जायेगा,भगवान
शिव बोले मेरे पास आता ही कौन है ये लोग तो मेला देखने आए
हैं, कोई विरले एकाध आयेगा, माता ज़िद पर अड़ गईं और बोलीं
ऐसा नहीं हो सकता प्रभु, भगवान शिव ने कहा चलो परीक्षा लेते हैं
और बाबा कोढ़ी का रूप धारण करके लेट गए माता रूपवती स्त्री
बनकर बगल में बैठ गई, लोग आते और देखकर फब्तियां कसते
कि इसकी किस्मत फूट गई कोढिया के साथ शादी करके, कोई
कहता मेरे साथ चलो रानी बनाकर रखेंगे, बाबा और माता सुनते
रहे। एक व्यक्ति आया माता को प्रणाम करके पूछा पिता जी को
क्या हो गया है, माता बोलीं बेटा सच्चे मन से कोई गंगा जल अगर
लाए और उस जल से मैं स्नान करवा दूं तो मेरे पति का कोढ़ दूर
हो जायेगा, ये बात सुनकर वो व्यक्ति दौड़ते हुए गया और गंगा जल
लाकर माता को दिया तत्पश्चात बाबा ठीक हो गए, माता रानी और
बाबा उस व्यक्ति को वरदान देकर चले गए। यही दुनियां है मित्रों।
जय श्री राम।

©R K Mishra " सूर्य "
  #शिव_शक्ति  Sethi Ji nojoto 1 PUJA UDESHI Utkrisht Kalakaari # musical life ( srivastava )