Nojoto: Largest Storytelling Platform

गुज़रता है दिन भी अब बेवजह ही रातें है गुमसुम और


गुज़रता है दिन भी 
अब बेवजह ही
रातें है गुमसुम 
और धुंधली है सुबह भी

अजीब है रिश्ता 
तेरे-मेरे दरम्यां अब
नफ़रत से भी 
मोहब्बत बेशुमार हो गई है

पहले जो था चुभता 
अब आदत बन गया है
कांटा था कोई 
जो सआदत बन गया है

मालूम है सबकुछ 
फिर भी ख़ैरियत पूछती है
मुश्किलें भी मुझसे 
मेरी कैफ़ियत पूछती हैं...
© abhishek trehan #दिन #रात #बेवजह #तेरेमुताबिक़ #manawoawaratha #उदासी #पनाह #yqdada

गुज़रता है दिन भी 
अब बेवजह ही
रातें है गुमसुम 
और धुंधली है सुबह भी

अजीब है रिश्ता 
तेरे-मेरे दरम्यां अब
नफ़रत से भी 
मोहब्बत बेशुमार हो गई है

पहले जो था चुभता 
अब आदत बन गया है
कांटा था कोई 
जो सआदत बन गया है

मालूम है सबकुछ 
फिर भी ख़ैरियत पूछती है
मुश्किलें भी मुझसे 
मेरी कैफ़ियत पूछती हैं...
© abhishek trehan #दिन #रात #बेवजह #तेरेमुताबिक़ #manawoawaratha #उदासी #पनाह #yqdada