Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी के एक नए सफर की शुरुआत हुई थी आज जन्नत में

जिंदगी के एक नए सफर की
शुरुआत हुई थी आज
जन्नत में जीने के लिए 
 नए दोस्त मिले थे आज
सालों पुरानी यादें हैं
 पर लगता है जैसे
 कुछ दिनों की ही बातें हैं
नई जगह सब थे अजनबी
 पर दोस्तों की  वह महफ़िल बन गई
खट्टी मीठी यादों का कहानी बना
 नवोदया का सफर 
जिंदगी का सबसे खास पल बन गया
कभी जो पूछे कोई
क्या ख्वाहिश है
बचपन जो मिले  फिर से 
क्या करने की चाहत है
 दिल से निकलेगी बस एक दुआ
 हो जो मुमकिन  तो दोबारा
नवोदया का वह life दिला

©vaishnavi Mala love you navoday
जिंदगी के एक नए सफर की
शुरुआत हुई थी आज
जन्नत में जीने के लिए 
 नए दोस्त मिले थे आज
सालों पुरानी यादें हैं
 पर लगता है जैसे
 कुछ दिनों की ही बातें हैं
नई जगह सब थे अजनबी
 पर दोस्तों की  वह महफ़िल बन गई
खट्टी मीठी यादों का कहानी बना
 नवोदया का सफर 
जिंदगी का सबसे खास पल बन गया
कभी जो पूछे कोई
क्या ख्वाहिश है
बचपन जो मिले  फिर से 
क्या करने की चाहत है
 दिल से निकलेगी बस एक दुआ
 हो जो मुमकिन  तो दोबारा
नवोदया का वह life दिला

©vaishnavi Mala love you navoday