Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो मेरा एकतरफा प्यार, हमेशा तेरे फोन का इंतजार, ते

वो मेरा एकतरफा प्यार, हमेशा तेरे फोन का इंतजार,
तेरी डीपी को बार बार निहारना, तेरा लास्ट सीन हमेशा चेक करना, वो तेरा ऑनलाइन आने पर मेरा खुश हो जाना।
बेकार तो नहीं।।1।।
वो मेरा बार बार इज़हार-ए-मोहब्बत करना, और तेरा खूबसूरती से कहना कि हम दोनों सिर्फ दोस्त हैं,
तेरी फिक्र करना, तुझे हक से डांट लगाना,
तेरा मुझपर हक जताना, तेरी हर ज़िद को मान लेना,
बेकार तो नहीं।।2।।
यूँ मेरा तेरी झील सी आँखों में खोना, तुम्हें पहली दफ़ा देख कर मेरे दिल का खो जाना,
उस पर तेरे होठों की लाली के साथ घायल कर देने वाली मुस्कान का होना,
बेकार तो नहीं।।3।।
मेरा हिन्दू होकर एक मुसलमान से मोहब्बत होना,
हर रात तेरा यूँ मेरे ख्वाबों में आना,
मेरे मोहब्बत को जमाने के डर से इकरार न करना,
बेकार तो नहीं।।4।।
 बेकार तो नहीं। #एकतरफा_प्यार #मोहब्बत #ख्वाब #ख्वाहिश #तुम_मैं #हम #शायरी #जिन्दगी #यादें
#Nojoto #Nojotohindi #kalakaksh #poetry #shayari #Love
वो मेरा एकतरफा प्यार, हमेशा तेरे फोन का इंतजार,
तेरी डीपी को बार बार निहारना, तेरा लास्ट सीन हमेशा चेक करना, वो तेरा ऑनलाइन आने पर मेरा खुश हो जाना।
बेकार तो नहीं।।1।।
वो मेरा बार बार इज़हार-ए-मोहब्बत करना, और तेरा खूबसूरती से कहना कि हम दोनों सिर्फ दोस्त हैं,
तेरी फिक्र करना, तुझे हक से डांट लगाना,
तेरा मुझपर हक जताना, तेरी हर ज़िद को मान लेना,
बेकार तो नहीं।।2।।
यूँ मेरा तेरी झील सी आँखों में खोना, तुम्हें पहली दफ़ा देख कर मेरे दिल का खो जाना,
उस पर तेरे होठों की लाली के साथ घायल कर देने वाली मुस्कान का होना,
बेकार तो नहीं।।3।।
मेरा हिन्दू होकर एक मुसलमान से मोहब्बत होना,
हर रात तेरा यूँ मेरे ख्वाबों में आना,
मेरे मोहब्बत को जमाने के डर से इकरार न करना,
बेकार तो नहीं।।4।।
 बेकार तो नहीं। #एकतरफा_प्यार #मोहब्बत #ख्वाब #ख्वाहिश #तुम_मैं #हम #शायरी #जिन्दगी #यादें
#Nojoto #Nojotohindi #kalakaksh #poetry #shayari #Love