Nojoto: Largest Storytelling Platform

नरेंद्र मोदी मतलब राजनीती की परिभाषा कहना गलत नहीं

नरेंद्र मोदी मतलब राजनीती की परिभाषा कहना गलत नहीं होगा!
मैं ये क्यूँ कह रहा हूँ ज़ब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने है उनके पोलटिकल मैनेजमेंट की बात ही अलग है कैसे उन्होंने विपरीत परिस्थिति मे भी चुनाव का रुख़ अपनी और मोडा ये काबिले तारीफ है! यही वजह है के देश मे महंगाई बढ़ रही है फिर लोंगो को कोई शिकायत नहीं है... ये सच मे अध्यन का विष्य है! मोदी जी की भाषण शैली सीधा जनता तक कनेक्ट करती है मै ये नहीं कह रहा के दूसरे नेताओं मे ये गुण नहीं है! राहुल गाँधी मे है पर आज भी राहुल गाँधी जी को poltical management सीखना होगा ओर वो भी मोदी जी से, मैं मानता हूँ राहुल गाँधी ही मोदी के बाद विकल्प है पर उन्हें मेहनत करना होगा लोगों के बीच मोदी जी की तरह कनेक्शन बनाना होगा! ये मैं इसलिए कह रहा हूँ अभी अभी चुनाव के जो रिजल्ट आये मोदी जी ने अपने चेहरे के दम पर भाजपा की ओर मोडा... ज़ब की भाजपा की हालत पतली थी पर मोदी जी ने हवा का रुख़ अपनी ओर मोडा ये काबिले तारीफ है... ये मेरे अपने विचार है एक मतदाता के रूप मे... 🙏

©फिरोज़
  #फिरोज़_की_कलम_से #NarendraModi