Nojoto: Largest Storytelling Platform

यूं तो बातें बहुत की मैंने मगर उससे नजरें मिलाना

यूं तो बातें बहुत की मैंने 
मगर उससे नजरें मिलाना भूल गया 
वक़्त तू इतनी तेज़ी से क्यों गुजरा 
मैं उसे दो पल निहारना भूल गया 
दो अजनबी, अनजान रास्ते और पहली मुलाकात 
गले मिलना तो दूर का था 
मैं उससे हाथ मिलाना भूल गया

क्या बताऊं क्या जादू था उन निगाहों में 
उस खुशनुमा लमहे को तस्वीर में उतारना भूल गया

और जो ख्वाब आया था कल रात, उससे मिलने के बाद 
उस गज़ल को कागज़ पे उतारना भूल गया
गले मिलना तो दूर का था 
मैं उससे हाथ मिलाना भूल गया




Jaan-e-Ghazal

©Prince Mahi हाथ मिलाना भूल गया ❣️❣️
#jaan_e_ghazal #mahi05 #Love #Poetry #Shayar #Quote #poem #pyaar 

#friends  Satyam Thakur pinky masrani Arohi singh 🌿 Yuvraj Bhaskar  Nainsi Bhaskar
यूं तो बातें बहुत की मैंने 
मगर उससे नजरें मिलाना भूल गया 
वक़्त तू इतनी तेज़ी से क्यों गुजरा 
मैं उसे दो पल निहारना भूल गया 
दो अजनबी, अनजान रास्ते और पहली मुलाकात 
गले मिलना तो दूर का था 
मैं उससे हाथ मिलाना भूल गया

क्या बताऊं क्या जादू था उन निगाहों में 
उस खुशनुमा लमहे को तस्वीर में उतारना भूल गया

और जो ख्वाब आया था कल रात, उससे मिलने के बाद 
उस गज़ल को कागज़ पे उतारना भूल गया
गले मिलना तो दूर का था 
मैं उससे हाथ मिलाना भूल गया




Jaan-e-Ghazal

©Prince Mahi हाथ मिलाना भूल गया ❣️❣️
#jaan_e_ghazal #mahi05 #Love #Poetry #Shayar #Quote #poem #pyaar 

#friends  Satyam Thakur pinky masrani Arohi singh 🌿 Yuvraj Bhaskar  Nainsi Bhaskar
mahi6604936285239

Prince Mahi

New Creator