Nojoto: Largest Storytelling Platform

बारिश की बूंदों से मेरा हाल, बेहाल सा हो गया है

 बारिश की बूंदों से मेरा 
हाल, बेहाल सा हो गया है
नैना भी तक रहे हैं
 उनसे गुफ़्तगू कर लें, 
बारिश-ए-इश्क़ भी 
बेताब-सा हो गया है
भीगे-भीगे ख्यालों सी 
कशिश है
दिल उनके इश्क़ में 
बेगाना-सा हो गया है।।

©Akanksha Dixit
  #selflove #BaarishWaliYaad #baarish #Love