सुना है, आज सुबह उसकी आँखें कुछ नम थी । शायद सपनों में उसने फिर वो बचपन देख लिया जहाँ दूज पर बहन ने था, माथे पर टीका किया। तब माँ का लाया उपहार थमाता था उसके नन्हे हाथों में और तब वो चिड़िया से चहकती थी, पूरे आंगन में। आज सब कुछ है, बहन को देने के लिए अनगिनत उपहार बस नही है तो अपनों के साथ बिताने के लिए वो पहले वाला "वक़्त".... हाँ आज सुबह उसकी आँखें नम थी, न माथे पर कोई टीका था, और न पास में टीका लगाने को मुस्कुराती बहन थी ।। ©Rooh_Lost_Soul #Bhaidooj #BitterTruth #nojoto #nojotohindi #RoohLostSoul #undefinedlove #Basyunhi🌼