Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कोई विचार अमर तो हो कही मानवता का जन्म तो हो

White कोई विचार अमर तो हो कही मानवता का जन्म तो हो, मिट जाती हैं कई जाने एक हमारे हवस के लिए थोड़ी सी ही सही पर इंसानियत शुरू तो हो। क्या धरती पर अब कुछ बदल नही सकता इतने बुरे कर्म हो रहे हैं कही पर लोगो में शर्म तो हो, पूरा नहीं सुधार सकते हैं इतनी बड़ी दुनिया को पर खुद पर ही अमल तो हो।

©Lovely Love
  #कोशिश