मासूम सी मुस्कुराहट से खिलती है मेरी दुनिया सारी, उसकी एक मुस्कुराहट पे वार दूं मैं खुशियां सारी, कितनी पार पवित्र रूह हैं, मानो स्वर्ग लोक से अप्सरा उतर आए, उस पर उसकी होठों की मधुर मुस्कान माथे पर मेरे शिकन ना पाए मेरी प्यारी बिटिया , तू गुणों की खान है, तुझे देखने मात्र से मेरे होठों पर आती मुस्कान हैं। 🌟 प्रतिदिन प्रतियोगिता- 01 🌟 शीर्षक - प्यारी बिटिया ! 🌟 इस रचना में आपको सिर्फ़ 6 पंक्तियाँ लिखनी हैं, इससे कम या ज़्यादा पंक्तियों में लिखी हुई रचना प्रतियोगिता में मान्य नहीं होगी। 🌟"COLLAB" करने के बाद "COMMENTS" में "DONE" ज़रूर लिखें, जिससे आपकी रचना तक हम आसानी से पहुँच सके!