Nojoto: Largest Storytelling Platform

आरजू है नही ज्यादा कुछ पाने की जिंदगी ने तो हद पार

आरजू है नही ज्यादा कुछ पाने की
जिंदगी ने तो हद पार कर दी मुझे सताने की

अब रह गई सिर्फ दास्तान सुनने सुनाने को
न जज्बात बचे न बात अल्फाजों की

किस कदर से ठोक के रखा है
शायद पिछले जन्म का मिल रहा

यहां की तो बात ही नही
तभी तो खुशियों से दूर रोक रखा है

नही देना तो मत दे गुजारिश भी नही करूँगा
थोड़ा और काट लेने दे,ज्यादा परेशान हुए तो
खुद ही दुनिया छोड़ दूंगा


drx_ankit_badholiya Maya Prajapat Manoj Kumar sppatel patidar Jaideep Purohit Dhananjay Bharti
आरजू है नही ज्यादा कुछ पाने की
जिंदगी ने तो हद पार कर दी मुझे सताने की

अब रह गई सिर्फ दास्तान सुनने सुनाने को
न जज्बात बचे न बात अल्फाजों की

किस कदर से ठोक के रखा है
शायद पिछले जन्म का मिल रहा

यहां की तो बात ही नही
तभी तो खुशियों से दूर रोक रखा है

नही देना तो मत दे गुजारिश भी नही करूँगा
थोड़ा और काट लेने दे,ज्यादा परेशान हुए तो
खुद ही दुनिया छोड़ दूंगा


drx_ankit_badholiya Maya Prajapat Manoj Kumar sppatel patidar Jaideep Purohit Dhananjay Bharti