श्रद्धा ज्ञान देती नम्रता देती मान योग्यता स्थान देती तीनों मिल जाए तो व्यक्ति को मिलता हर जगह मान सम्मान अपमान करना है स्वभाव इंसान का सम्मान करना है संस्कार प्यार से करो दूसरों की इज्ज़त और मान सम्मान गर बात आए तो आन बान शान की आत्मसम्मान के साथ वहांँ से हठ जाना— % & ♥️ Challenge-830 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।