मैने दान है कर दी , क्योंकि मैने निरीक्षण किया कुछ समय, यह जानने के लिए कि नेकी के क्या फायदे होते हैं, पर इसका निष्कर्ष न ढूँढ पाई।। जो लिखा किस्मत में अपनी, उसे तो भुगतना है तब किसी, पाप, पुण्य का वास्ता काम नहीं करता।। इसीलिए बिना किसी आशा के जीते रहो और चलते रहो।। सुप्रभात। अपने हिस्से की नेकी करते जाओ, जीवन की तस्वीर में रंग भरते जाओ। #नेकी #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi