महंगाई से परेशान हैं सब,इसने हर इंसान की तोड़ दी कमर, दाल-रोटी, चावल, वाहन हुआ महंगा,महंगाई से हुआ हर वर्ग पर असर, कैसे खिलाएं निवाला बच्चों को उस पर करोना का कहर, महंगाई खा गई तरक्की देश की, जैसे हो कोई विशाल अजगर। नमस्कार लेखकों/कातिबों 1:आज के इस विषय पर अपने बहुमूल्य विचार रखें। 2: आपको केवल 4 पंक्तियाँ लिखनी हैं। वर्तनी एवं विचार की शुद्धता बनाए रखें। 3: आप हमारी कोट को हाइलाइट करें।