1) झूठ से तकल्लुफ होती थी जिन्हें वो आज झूठ को ही तकल्लुफ दे गयी 2) मेरी मोहब्बत में सच्चाई है मुझसे अच्छा मिला तो ये उनकी दुहाई है 3) वस्ल के इन्तज़ार में वक़्त बीत गया और वो बोलती रही बस वक़्त तो आने दो 4) यूँ चुप्पी, कहीं कोई हिज्र तो नहीं आँसू है अगर तो मेरी जरूरत ही नहीं 5) खामोशी में हम सब बोल गए और वो खामोश रह वो सब बोल गयी #NojotoQuote Liners #Nojoto #NojotoHindi #Love