Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक लड़की का ख़्वाब, और एक बाप की जिम्मेदारी, शुरू

एक लड़की का ख़्वाब,
और एक बाप की जिम्मेदारी,
शुरू होता है हसी खुशी के साथ,
ख़त्म होता है विदाई के आंसू के साथ। 

बचपन से ही लड़की देखती हैं जिस दिन की राह, 
आएगा उसके लिए कोई राजकुमार, 
पकड़ के उसका हाथ उसे ले जाएगा, 
अपनी हसीन दुनिया में सुहाने सफ़र पर। 

विवाह है तो छोटा सा शब्द, 
लेकिन हमें निभाना पड़ता है जिंदगी भर, 
सात फेरों में बंधकर, 
उसे सच्चा वचन देना पड़ता है। 

विवाह करने से जिम्मेदारी पूरी नहीं हो जाती, 
बल्कि जिंदगी की सच्ची जिम्मेदारी वहाँ से शुरू होती है, 
वह जो अपना बाबा का घर छोड़कर, 
तेरे भरोसे तेरे संग आई है, उसे हमेशा संभाल के रखना, 
उसकी बातें समझना, उसे भी जिंदगी जीने की आजादी देना, 
उसे हमेशा ही खुश रखना, 
ताकि उस पार बैठा उसके बाबा के, 
आँख में कभी भी आंसू ना आने पाए। 

 - Nitesh Prajapati 
— % & Open for collab 🌹😊✍️ प्रतियोगिता_१६_हिंदी
अपने पोस्ट शेअर हायलाईट करना ना भूले शुभ संध्या दोस्तो

#प्रतियोगिता_१६_हिंदी #hindipoetry #hindi #hindikavita #hindiwriters #yqdidi #विवाह
        #YourQuoteAndMine
Collaborating with शब्दसारथी
एक लड़की का ख़्वाब,
और एक बाप की जिम्मेदारी,
शुरू होता है हसी खुशी के साथ,
ख़त्म होता है विदाई के आंसू के साथ। 

बचपन से ही लड़की देखती हैं जिस दिन की राह, 
आएगा उसके लिए कोई राजकुमार, 
पकड़ के उसका हाथ उसे ले जाएगा, 
अपनी हसीन दुनिया में सुहाने सफ़र पर। 

विवाह है तो छोटा सा शब्द, 
लेकिन हमें निभाना पड़ता है जिंदगी भर, 
सात फेरों में बंधकर, 
उसे सच्चा वचन देना पड़ता है। 

विवाह करने से जिम्मेदारी पूरी नहीं हो जाती, 
बल्कि जिंदगी की सच्ची जिम्मेदारी वहाँ से शुरू होती है, 
वह जो अपना बाबा का घर छोड़कर, 
तेरे भरोसे तेरे संग आई है, उसे हमेशा संभाल के रखना, 
उसकी बातें समझना, उसे भी जिंदगी जीने की आजादी देना, 
उसे हमेशा ही खुश रखना, 
ताकि उस पार बैठा उसके बाबा के, 
आँख में कभी भी आंसू ना आने पाए। 

 - Nitesh Prajapati 
— % & Open for collab 🌹😊✍️ प्रतियोगिता_१६_हिंदी
अपने पोस्ट शेअर हायलाईट करना ना भूले शुभ संध्या दोस्तो

#प्रतियोगिता_१६_हिंदी #hindipoetry #hindi #hindikavita #hindiwriters #yqdidi #विवाह
        #YourQuoteAndMine
Collaborating with शब्दसारथी