Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी दुआ मेरी दुआ इतनी सी हैं की तेरी हर दुआ कबूल

मेरी दुआ
मेरी दुआ इतनी सी हैं की तेरी हर दुआ कबूल हो जाए
तु गुजरे जिस रास्ते से, 
वो तेरी मंज़िल का ठिकाना बन जाए। 
 ख्वाब देखोे तुम नींदो मे, वो हकीगत बन जाए, 
तेरी हर ख्वाहिश को मुकम्मल जहाँ मिल जाए। 
जिस से प्यार करो, वो तुम्हरी हमसफर बन जाए, 
तुम्हरी जिंदगी गुलज़ार बन जाए। 
मैं हमेशा रहू तुम्हारी दुआओ मे, 
तु अपनी दुआ में खुदा से मुझे मांग जाए

©Madhubala Jain Rathod #PoetInYou #मेरीदुआ 
#nojotohindi #Nojoto #Trending #Poetry #latest #poem #Madhujain
मेरी दुआ
मेरी दुआ इतनी सी हैं की तेरी हर दुआ कबूल हो जाए
तु गुजरे जिस रास्ते से, 
वो तेरी मंज़िल का ठिकाना बन जाए। 
 ख्वाब देखोे तुम नींदो मे, वो हकीगत बन जाए, 
तेरी हर ख्वाहिश को मुकम्मल जहाँ मिल जाए। 
जिस से प्यार करो, वो तुम्हरी हमसफर बन जाए, 
तुम्हरी जिंदगी गुलज़ार बन जाए। 
मैं हमेशा रहू तुम्हारी दुआओ मे, 
तु अपनी दुआ में खुदा से मुझे मांग जाए

©Madhubala Jain Rathod #PoetInYou #मेरीदुआ 
#nojotohindi #Nojoto #Trending #Poetry #latest #poem #Madhujain