Nojoto: Largest Storytelling Platform

शिक्षक दिवस मैं युवा कवि विमल कुमार प्रजापति अपने

शिक्षक दिवस

मैं युवा कवि विमल कुमार प्रजापति अपने सभी गुरुजनों के चरणों में सादर चरण स्पर्श करता हूं यहां सभी गुरुजनों का मतलब है कि जिससे हमने कुछ सीखा है वह हर व्यक्ति गुरु है इसलिए आज मैं 5 सितंबर 2021 (शिक्षक दिवस) पर कुछ पंक्तियां प्रस्तुत करता हूं कि----

बंद कमरे में गुरु ने दीपक जला दिया 
क्या सही है क्या गलत है इतना ज्ञान बता दिया 
मानता हूं कि इस वक्त वह मेरे पास नहीं है लेकिन 
मेरी चाही हुई मंजिल को मुझसे मिला दिया।

Happy teacher's day.

©Yuva kavi vimal kumar prajapati हैप्पी टीचर्स डे

#Teachersday
शिक्षक दिवस

मैं युवा कवि विमल कुमार प्रजापति अपने सभी गुरुजनों के चरणों में सादर चरण स्पर्श करता हूं यहां सभी गुरुजनों का मतलब है कि जिससे हमने कुछ सीखा है वह हर व्यक्ति गुरु है इसलिए आज मैं 5 सितंबर 2021 (शिक्षक दिवस) पर कुछ पंक्तियां प्रस्तुत करता हूं कि----

बंद कमरे में गुरु ने दीपक जला दिया 
क्या सही है क्या गलत है इतना ज्ञान बता दिया 
मानता हूं कि इस वक्त वह मेरे पास नहीं है लेकिन 
मेरी चाही हुई मंजिल को मुझसे मिला दिया।

Happy teacher's day.

©Yuva kavi vimal kumar prajapati हैप्पी टीचर्स डे

#Teachersday

हैप्पी टीचर्स डे #Teachersday