Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मैंने दिल तोड़ना नहीं , दिल रखना सीखा है ..

White मैंने दिल तोड़ना नहीं ,  दिल रखना सीखा है ... 

मैंने रिश्ते से खेलना नहीं ,रिश्ते कैसे निभाए जाते हैं 
ये सीखा है ... 

रिश्तों में अकड़ना नहीं , रिश्तों में झुकना सीखा है ... 

खुद रो कर भी दूसरे के चेहरे पर हंसी सजाना सीखा है ... 

मुश्किल घड़ी में साथ छोड़ना नहीं , साथ देना सीखा है ... ,

 छोटी छोटी बातो में रिश्ता तोड़ना नहीं , 
उन बातों को भूल कर माफ़ करना सीखा है .. !

©Kiຮhori (⁠ᵔ⁠ᴥ⁠ᵔ⁠)
  #Poetry #life #lobe #music #love #Quote