Nojoto: Largest Storytelling Platform

( मानती रही वो घरवालों की हर बात ) भुलाकर बुखार

 ( मानती रही वो घरवालों की हर बात )

भुलाकर बुखार अपनी
करती रही वो सबकी इच्छा पूरी
जब तक दिया सांसो ने साथ
मानती रही वो घरवालों की हर बात

मगर बदले में मिला भी तो 
उसे बस 'नजरअंदाज'
फिर भी निभाया उसने सभी का साथ
मानती रही वो घरवालों की हर बात

बदले में नही मांगा उसने कुछ भी कभी
बस चाहा तो अपनों से थोड़ी हमदर्दी
मगर उसकी क़िस्मत इतनी अच्छी नही
जो मिल सके उसे थोड़ी सी खुशी

खुद नजरअंदाज होकर भी दिया उसने सभी का साथ
मानती रही वो घरवालों की हर बात
 I dedicated this piece to all those womens who are housewives✨

#housewives #ignored #everypersondeserverespect
#feelings #yqbaba #yqdidi #sangitahazarika_yq
 ( मानती रही वो घरवालों की हर बात )

भुलाकर बुखार अपनी
करती रही वो सबकी इच्छा पूरी
जब तक दिया सांसो ने साथ
मानती रही वो घरवालों की हर बात

मगर बदले में मिला भी तो 
उसे बस 'नजरअंदाज'
फिर भी निभाया उसने सभी का साथ
मानती रही वो घरवालों की हर बात

बदले में नही मांगा उसने कुछ भी कभी
बस चाहा तो अपनों से थोड़ी हमदर्दी
मगर उसकी क़िस्मत इतनी अच्छी नही
जो मिल सके उसे थोड़ी सी खुशी

खुद नजरअंदाज होकर भी दिया उसने सभी का साथ
मानती रही वो घरवालों की हर बात
 I dedicated this piece to all those womens who are housewives✨

#housewives #ignored #everypersondeserverespect
#feelings #yqbaba #yqdidi #sangitahazarika_yq