Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहाँ गया वो हंसना रोना कहाँ गया वो पाना खोना चलो छ

कहाँ गया वो हंसना रोना
कहाँ गया वो पाना खोना
चलो छोड़ो कल बात करते हैं

कहाँ गया वो अपना पन
कहाँ गया वो हंसता मन
चलो छोड़ो कल बात करते हैं

कहाँ गया वो रूठना मनाना
कहाँ गया वो चीखना चिल्लाना
चलो छोड़ो कल बात करते हैं

कहाँ गये वो दिन जब घड़ी की टिक टिक देखते हुए तेरा इंतेजार होता था
कहाँ गए वो दिन जब रात के 10 बजते ही तेरा दीदार होता था
चलो छोड़ो कल बात करते हैं

कहाँ गए वो दिन जब प्यार से हंसना,रोना और मनाना था
कहाँ गए वो दिन जब केवल हंसना और मुस्कुराना था
चलो छोड़ो कल बात करते हैं

कहाँ गए वो दिन जब घण्टो बातें होती थी
और समय की कोई पाबंदी न थी
चलो छोड़ो कल बात करते हैं

कहाँ गए वो दिन जब और बताओ-और बताओ में सारी बातें हो जाती थी
कहाँ गए वो दिन जब घण्टो होती थी बातें और तूँ मुझमे खो जाती थी
चलो छोड़ो कल बात करते हैं

पर शायद अब बहुत कुछ बदल गया है 
कभी कभी तो मन कहता है कि मेरे हाथों से तूँ रेत जैसा फिसल गया है
मैं कल वही था मैं आज भी वही हूँ
बस इंतेजार है तो सिर्फ तेरे लौट आने का....

चलो छोड़ो कल बात करते हैं...! #gif चलो छोड़ो
कहाँ गया वो हंसना रोना
कहाँ गया वो पाना खोना
चलो छोड़ो कल बात करते हैं

कहाँ गया वो अपना पन
कहाँ गया वो हंसता मन
चलो छोड़ो कल बात करते हैं
कहाँ गया वो हंसना रोना
कहाँ गया वो पाना खोना
चलो छोड़ो कल बात करते हैं

कहाँ गया वो अपना पन
कहाँ गया वो हंसता मन
चलो छोड़ो कल बात करते हैं

कहाँ गया वो रूठना मनाना
कहाँ गया वो चीखना चिल्लाना
चलो छोड़ो कल बात करते हैं

कहाँ गये वो दिन जब घड़ी की टिक टिक देखते हुए तेरा इंतेजार होता था
कहाँ गए वो दिन जब रात के 10 बजते ही तेरा दीदार होता था
चलो छोड़ो कल बात करते हैं

कहाँ गए वो दिन जब प्यार से हंसना,रोना और मनाना था
कहाँ गए वो दिन जब केवल हंसना और मुस्कुराना था
चलो छोड़ो कल बात करते हैं

कहाँ गए वो दिन जब घण्टो बातें होती थी
और समय की कोई पाबंदी न थी
चलो छोड़ो कल बात करते हैं

कहाँ गए वो दिन जब और बताओ-और बताओ में सारी बातें हो जाती थी
कहाँ गए वो दिन जब घण्टो होती थी बातें और तूँ मुझमे खो जाती थी
चलो छोड़ो कल बात करते हैं

पर शायद अब बहुत कुछ बदल गया है 
कभी कभी तो मन कहता है कि मेरे हाथों से तूँ रेत जैसा फिसल गया है
मैं कल वही था मैं आज भी वही हूँ
बस इंतेजार है तो सिर्फ तेरे लौट आने का....

चलो छोड़ो कल बात करते हैं...! #gif चलो छोड़ो
कहाँ गया वो हंसना रोना
कहाँ गया वो पाना खोना
चलो छोड़ो कल बात करते हैं

कहाँ गया वो अपना पन
कहाँ गया वो हंसता मन
चलो छोड़ो कल बात करते हैं
arpitgupta1616

Mr.Poet

Bronze Star
New Creator