Nojoto: Largest Storytelling Platform

अभी तो मैं खिल रही गुलाब थी अभी कुछ वक्त हुआ था दे

अभी तो मैं खिल रही गुलाब थी
अभी कुछ वक्त हुआ था देखे जहान को, छः साल कि थी मैं ना कुछ में जानती, जब तक समझ आता मुझको ले ली उसने मेरी जान थी, क्या कसूर था जो मेरा, कोई  तो मुझे बतलाएं, अभी तो मुझे मिलने लगी पहचान थी क्या कसूर था मेरा जो  उसने  ले ली मेरी  जान थी । #Writing,Poem dil ki baat, Behalf of Child Rape Victim
अभी तो मैं खिल रही गुलाब थी
अभी कुछ वक्त हुआ था देखे जहान को, छः साल कि थी मैं ना कुछ में जानती, जब तक समझ आता मुझको ले ली उसने मेरी जान थी, क्या कसूर था जो मेरा, कोई  तो मुझे बतलाएं, अभी तो मुझे मिलने लगी पहचान थी क्या कसूर था मेरा जो  उसने  ले ली मेरी  जान थी । #Writing,Poem dil ki baat, Behalf of Child Rape Victim