आज तु खास सा लग रहा है किसी गुदगुदाते एहसास सा लग रहा है क्यूं लगता है विश्वास तु तोड़ेगा तेरा हर अल्फाज़ खुराफात सा लग रहा है दिल का सबसे बड़ा डर और बढ़ रहा है उसपर भी कोई जोर ना चल रहा है ये जानता है तु तूफान है फिर भी तुझको झेलेगा आज तु खास सा लग रहा है। #Love #paradoxicemotions #khaas #tufan #vishwas