White मैं भी तुम पर अपना जरा सा हक जताना चाहता हूं मैं तुम्हारी न खत्म होने वाली बातें सुनना चाहता हूं और कुछ बातें मैं भी सुनाना चाहता हूं अब इसे दोस्ती कहो या प्यार कहो, जो भी हैं बस तेरे साथ पूरी शिद्दत से निभाना चाहता हूं अगर तू इजाज़त दे तो एक छोटी सी तमन्ना है मेरी बस एक बार मैं तुम्हें अपने गले से लगाना चाहता हूं... ©Davinder Kumar Khichi love shayari #गले_लगाना_चाहता_हूं #DKK