Nojoto: Largest Storytelling Platform

निकलें थे सफ़र पर अकेले, बस राह में कुछ दोस्त बन

निकलें थे सफ़र पर अकेले,
बस राह  में कुछ दोस्त बन गए,
'तुम कौन हो' से वो अजनबी,
'अब बस तुम ही हो'तक पहुंचे,
और सफ़र के वो साथी,
जिंदगी के ख़ास लोग बन गए,
'तुम्हें ही डांट पड़ेगी' से शुरू हुआ ये याराना,
'चलो साथ में मार खाएंगे'पर आ पहुंचा,
और साथ के वो यार ,
कभी साथ न छोड़ने वाले कुछ लोग बन गए।

©Ritu Rai #OneSeason  Ibrat
निकलें थे सफ़र पर अकेले,
बस राह  में कुछ दोस्त बन गए,
'तुम कौन हो' से वो अजनबी,
'अब बस तुम ही हो'तक पहुंचे,
और सफ़र के वो साथी,
जिंदगी के ख़ास लोग बन गए,
'तुम्हें ही डांट पड़ेगी' से शुरू हुआ ये याराना,
'चलो साथ में मार खाएंगे'पर आ पहुंचा,
और साथ के वो यार ,
कभी साथ न छोड़ने वाले कुछ लोग बन गए।

©Ritu Rai #OneSeason  Ibrat
riturai9983

Ritu Rai

New Creator