Nojoto: Largest Storytelling Platform

माना लडाई मुश्किल है, पर हर मुश्किल का एक हल है,

माना लडाई मुश्किल है, पर हर मुश्किल का एक हल है, 
लडाई इतनी भी मुश्किल कहाँ, जितना हमारा बाहूबल है! 

इस लडाई के नायको को सौ सौ बार करबद्ध नमन है, 
अन्धेरी रात में दिशा दिखाते जो ध्रुव तारे की तरह अटल हैं !

स्वेच्छा से वनवास चुन लिया, प्रिय जनो से दूर हो गये, 
 कलयुग के तुम राम-लखन हो, भारत के नयन सजल हैं!

 समर में योद्धाओ को यथेष्ठ साधन उपलब्ध करा दिजिये 
 विश्वास किजिये उनके कौशल पे, विजय हमारे पद्तल है! 

अनूशासन बने स्वशासन सब अपनी जिम्मेदारी निर्वाह करें, 
माना रात जरा मलिन है, अगली सुबह बडी निर्मल है! 

व्याधि बडी भयानक है, बात हाथ से न जाने पाये,
खुद पे संयम कड़ा रखे, इसका निदान बड़ा सरल है! #covid 19 India fights back
# Salute to Corona warriors
माना लडाई मुश्किल है, पर हर मुश्किल का एक हल है, 
लडाई इतनी भी मुश्किल कहाँ, जितना हमारा बाहूबल है! 

इस लडाई के नायको को सौ सौ बार करबद्ध नमन है, 
अन्धेरी रात में दिशा दिखाते जो ध्रुव तारे की तरह अटल हैं !

स्वेच्छा से वनवास चुन लिया, प्रिय जनो से दूर हो गये, 
 कलयुग के तुम राम-लखन हो, भारत के नयन सजल हैं!

 समर में योद्धाओ को यथेष्ठ साधन उपलब्ध करा दिजिये 
 विश्वास किजिये उनके कौशल पे, विजय हमारे पद्तल है! 

अनूशासन बने स्वशासन सब अपनी जिम्मेदारी निर्वाह करें, 
माना रात जरा मलिन है, अगली सुबह बडी निर्मल है! 

व्याधि बडी भयानक है, बात हाथ से न जाने पाये,
खुद पे संयम कड़ा रखे, इसका निदान बड़ा सरल है! #covid 19 India fights back
# Salute to Corona warriors
vikassharma9284

Vikas Sharma

New Creator