Nojoto: Largest Storytelling Platform

उस लम्हात की दास्तां कुछ ऐसी है कि बातो की कड़वाहट

उस लम्हात की दास्तां कुछ ऐसी है
कि बातो की कड़वाहट 
उनमें भी थी और मुझमे भी
शब्द निशब्द होते गए
हम उस पल में ठहर से गए
लगा जैसे की हम एक दूसरे को नहीं
बल्कि खुदको ही खोते जा रहे हैं
बेबुनियादी यादों में फस्ते जा रहे हैं
एक कर्ज मुझ पर था
तो एक कर्ज की वजह वो थी
नफ़रते तो दिलो में थी
बेवफ़ा हिमाकत तो हम कर बैठे
रूसवा ज़िन्दगी तो हमारी थी
पर अपनी नाराज़गी से तुम्हें खो बैठे।
#khush #Rok_nahi_paye #left_alone #brokenheart #breakup
उस लम्हात की दास्तां कुछ ऐसी है
कि बातो की कड़वाहट 
उनमें भी थी और मुझमे भी
शब्द निशब्द होते गए
हम उस पल में ठहर से गए
लगा जैसे की हम एक दूसरे को नहीं
बल्कि खुदको ही खोते जा रहे हैं
बेबुनियादी यादों में फस्ते जा रहे हैं
एक कर्ज मुझ पर था
तो एक कर्ज की वजह वो थी
नफ़रते तो दिलो में थी
बेवफ़ा हिमाकत तो हम कर बैठे
रूसवा ज़िन्दगी तो हमारी थी
पर अपनी नाराज़गी से तुम्हें खो बैठे।
#khush #Rok_nahi_paye #left_alone #brokenheart #breakup