नजरिया यह जिंदगी में गलतियाँ करते सब हैं, गलत राह से सही राह पर जाते सब हैं | जब तक बिते ना...खुद पर, समझते कहाँ सब हैं ......? घड़ी की सुई रूकती कहाँ अब हैं? जिंदगी में आगे बढ़ समय भी अब हैं | गलतियाँ होती भी अब हैं, समय दे खुद को तेरे साथ रब हैं | समय लगता हैं खराब, जब रुठे सब हैं | मत मान तेरे ही साथ.... क्यों होता यह सब हैं | हर वक्त की होती हैं, पहचान... बुरा वक्त समझाता तुझे सबक हैं | मेरे साथ भी हुई दास्ताँ ऐसी कई, ना जाने आज मजबूत बन गई हूँ कही | नजरिया मेरा हैं यही, बुरा वक्त भी अच्छी सीख देता हैं कई | - रीना यादव(कवियत्री) #reenayadav#nazriya#galtiya#like#reenayadav#eksoch