Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या कहें उनको, सुषमा या भारत माँ की जीवंत प्रतिमा

क्या कहें उनको,
सुषमा या भारत माँ की जीवंत प्रतिमा;
संसद में रौद्र रूप रखे देश की सुषमा,
या बच्चो को कुछ बताती जैसै एक "माँ" भारत की भूतपूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज (14 फरवरी 1952 - 6 अगस्त 2019) जी का निधन हो गया है। एक कर्मठ, विदुषी, राष्ट्रभक्त, मृदुभाषी और करुणामयी राजनेता के तौर पर उन्हें सदा-सदा याद किया जाएगा। योरकोट परिवार की ओर से उन्हें अश्रुपूर्ण भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पण की जाती है। 
#सुषमास्वराज #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
क्या कहें उनको,
सुषमा या भारत माँ की जीवंत प्रतिमा;
संसद में रौद्र रूप रखे देश की सुषमा,
या बच्चो को कुछ बताती जैसै एक "माँ" भारत की भूतपूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज (14 फरवरी 1952 - 6 अगस्त 2019) जी का निधन हो गया है। एक कर्मठ, विदुषी, राष्ट्रभक्त, मृदुभाषी और करुणामयी राजनेता के तौर पर उन्हें सदा-सदा याद किया जाएगा। योरकोट परिवार की ओर से उन्हें अश्रुपूर्ण भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पण की जाती है। 
#सुषमास्वराज #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

भारत की भूतपूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज (14 फरवरी 1952 - 6 अगस्त 2019) जी का निधन हो गया है। एक कर्मठ, विदुषी, राष्ट्रभक्त, मृदुभाषी और करुणामयी राजनेता के तौर पर उन्हें सदा-सदा याद किया जाएगा। योरकोट परिवार की ओर से उन्हें अश्रुपूर्ण भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पण की जाती है। #सुषमास्वराज #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi