Nojoto: Largest Storytelling Platform

आओ सुनाऊं, मानव जीवन में संगीत का महत्व! जोकि.. स्

आओ सुनाऊं,
मानव जीवन में संगीत का महत्व!
जोकि..
स्वच्छता की अलख जगाती,
नित्य सुबह कानो में ,
एक मधुर संगीत बाल मन को रिझाती!
फिर मुस्कुराते बच्चों के मुख से,
मधुर मधुर आवाजें हैं आती...
गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल ....

आनंदित मन से
एकत्रित कचरे,  घर से निकलते,
नीले, हरे रंग के फिर डिब्बों में पड़ते,
गाड़ी सारे कचरे को ले जाती....
जाते-जाते हमें गाना सुनाती
 गाड़ीवाला आया घर से कचरा निकाल...
      
है अनोखा अभियान ये
स्वच्छता के साथ संगीत की लहर जगाती
साथ ही स्वच्छ भारत का पैगाम दे जाती

जाते-जाते कहती जाती....
गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल

डॉ माधवी मिश्रा "शुचि"
सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश

©shuchi #संगीत 
#स्वच्छता
आओ सुनाऊं,
मानव जीवन में संगीत का महत्व!
जोकि..
स्वच्छता की अलख जगाती,
नित्य सुबह कानो में ,
एक मधुर संगीत बाल मन को रिझाती!
फिर मुस्कुराते बच्चों के मुख से,
मधुर मधुर आवाजें हैं आती...
गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल ....

आनंदित मन से
एकत्रित कचरे,  घर से निकलते,
नीले, हरे रंग के फिर डिब्बों में पड़ते,
गाड़ी सारे कचरे को ले जाती....
जाते-जाते हमें गाना सुनाती
 गाड़ीवाला आया घर से कचरा निकाल...
      
है अनोखा अभियान ये
स्वच्छता के साथ संगीत की लहर जगाती
साथ ही स्वच्छ भारत का पैगाम दे जाती

जाते-जाते कहती जाती....
गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल

डॉ माधवी मिश्रा "शुचि"
सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश

©shuchi #संगीत 
#स्वच्छता