Nojoto: Largest Storytelling Platform

यादो का ये दायरा बढ़ता जा रहा है प्यार था उसे या स

यादो का ये दायरा बढ़ता जा रहा है 
प्यार था उसे या सिर्फ मुझे है 
ये समझ नहीं आ रहा है 
कहता था बहुत जरुरी हूँ मै उसके लिए
पर कितनी थी ये समझ नहीं आ रहा है 
यु तो लाख कोशिशे की खुद को सम्हालने की 
पर मरती रही उस पर क्यों
ये समझ नहीं आ रहा है 
जाना चाहती थी दूर उससे इतना 
की याद भी ना आये उसकी 
पर ये यादे रोज उसके पास ले जाती है 
क्यों समझ नहीं आ रहा हैं 
वो सब जनता है की मेरी हालत कैसी है 
फिर भी अनजान बना फिरता है 
क्यों और कैसे करता है वो ये सब 
मुझसे तो नहीं हो रहा है

©AARTI Xyz
  behind
aartixyz5967

AARTI Xyz

New Creator

behind #Poetry

207 Views