White llतुम बिन जीवन कुछ ऐसा है जैसे चंदा दिखे चकोर विहीन हाल हुआ ऐसा दिल का मानो नदियां हो गयी जल से हीन बिन तुम्हारे इस चपलता में अब न रही तनिक भी हलचल खोलती ही रही इन हवाओं के छुअन से याद के सांकल याद के सांकल खुले तो हर भाव उसी में भीग लिए बिन तुम्हारे जाने कैसे हर भाव मन के रिक्त हो लिए याद के बादल घिरे तो अश्रु भी आँखों से पराये हो लिए इन बूँदों की बारिश में भीग इक बार फिर हम तेरे हो लिए ll ©priya dehati #sad_feeling #love #Life_Experiences #poetry_by_heart #Poetry #Nojoto #nojotahindi