मेरा अस्तित्व आप, मेरा बल आपसे है, सारी परेशानियों का हल आपसे है, मेरा कल, आज और आने वाला हर कल आपसे है। मुझे जो अच्छाई और सच्चाई है, उसका एकमात्र कारण, मेरी रगो में बहता हुआ आपका खून है। आप ही से ज़िन्दगी में सपने और सुकून है। आपका ही दिया मुझमें, आगे बढ़ते रहने का हौसला और जुनून है। आपकी सी सीरत, आपकी ही सी सूरत, मेरी मुश्किलों में जैसे अडिग पर्वत, मेरे लिए तो आप ही भगवान की मूरत। थामना पापा हाथ मेरा जब भी डगमगाऊ, विनती है रब से हर जनम में पापा आप ही को पाऊं। सुप्रभात। आप सभी को पितृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। माँ धरती है तो पिता आसमान की तरह एक परिवार को ओढ़े रखता है। इसी आसमान पर जीवन के धनक रंग खिलते हैं। #पितृदिवस #फादर्सडे #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi