Love Letter तुम्हारा खयाल सोने नही देता रातभर, जबसे गए हो तुम समेटकर सारी बातें। दिल धड़कता रहता हैं तुम्हारे खयालोभर से, याद आती जब वो पुरानी मुलकाते। छोड़ गए हो सामान, फिर से लौटनेकी उम्मीद में, इंतज़ार में गुजरती हैं अब तनहा रातें। जाती नहीं चाहत तुम्हारी चाह कर भी दिलसे, तुम वो एहसास हो, जो छिपाए नहीं छिपते। मोहब्बत में हमारे ना फरेब, ना जफ़ा, थक गए है हम अब वफ़ा निभाते निभाते देख लेते पीछे मुड़कर शहर की उन तंग गलियो में, रास्ते भी बदल गए हैं तेरी राह तकते तकते। तुम्हे तो इल्म ही नहीं, कोई लिखता हैं तेरी चाहत में मेरे नग़मे भी अब मेरे पास नही रहते। मिलते हैं खुद से भी संभल संभलकर, आँखे नम हैं तेरे इंतज़ार में बहते बहते चले आओ पतझड़ का मौसम आने को हैं, गुल भी अब पहले की तरह नहीं खिलते। ©Madhubala Jain Rathod #LetterToYourLove please repost #nojotohindi #Nojoto #poem #Love #dilkibat #trendi #Madhujain