Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीने के है रास्ते दो l जियो और जीने

जीने   के   है   रास्ते   दो l
जियो    और    जीने   दो ll
प्यार  करो  तो  ऐसा  करो, 
धड़कन  एक  हो  सीने दो l
समझ वाले समझे दुनियादारी
मुझे  नासमझ  को  पीने  दो l
बेशक  नही  मिला  वो  मुझे, 
यादें   बहुत   है   जीने   को l
व्यस्त जीवन, उधड़ते रिश्तें, 
कब    बैठोगे    सीने    को l
ना  आरज़ू  की, ना  इंतज़ार
क्या  कहिये  ऐसे  जीने को
मरने   को   उम्र   पड़ी   है, 
यही  वक़्त   है   जीने  को l

©Dimple Kumar
  #Umr
dimplekumar7930

Dimple Kumar

Bronze Star
New Creator
streak icon97

#Umr #लव

10,862 Views