उड़ने लगी है हवाओं में खुशबू माँ की भक्ति की हर कहि, स्वर माँ के नाम का मधुर कानो में गुंज रहा है अब हर कहि, ये फिजायें भी अब झूम रही है संगीत की मधुर तानो से, बरस रहा है ये सावन भी मानो माँ के चरणों को छू रहा है, अब दरबार में माँ के भक्तों के दुःखो का मेला लग रहा है, सँवर रही है क़िस्मत भी अब माँ के दर्शन और नाम से ही, माँ आ रही है खुशियों से भक्तों की झोली भरने अब हर कहि। जय माता दी। #जयमातादी #भक्तिसागर #माँतेरेचरणोंमें