Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे जाने का गम में क्यों मनाऊं गा मुझे तो तेरे ज

तेरे जाने का गम में क्यों मनाऊं गा
 मुझे तो तेरे जाने से कुछ मिला है 
मैं तो उसकी खुशी मनाऊं गा 
मिला है जुनून कुछ कर दिखाने का अब मैं बड़ा आदमी बन के दिखाऊंगा
बहुत कर लिया परेशान यार दोस्त तो और घर वालों को मैंने तेरे चक्कर में
अब मैं किसी को नहीं रुला लूंगा 
तेरे जाने का गम मैं क्यों मनाऊं गा हैप्पी लाइफ
तेरे जाने का गम में क्यों मनाऊं गा
 मुझे तो तेरे जाने से कुछ मिला है 
मैं तो उसकी खुशी मनाऊं गा 
मिला है जुनून कुछ कर दिखाने का अब मैं बड़ा आदमी बन के दिखाऊंगा
बहुत कर लिया परेशान यार दोस्त तो और घर वालों को मैंने तेरे चक्कर में
अब मैं किसी को नहीं रुला लूंगा 
तेरे जाने का गम मैं क्यों मनाऊं गा हैप्पी लाइफ