Nojoto: Largest Storytelling Platform

मजहब के ठेकदारों , लोगों को मजहब का सही मतलब बताइ

मजहब के ठेकदारों ,  लोगों को मजहब का सही मतलब बताइए। 
उनको social distancing के बारे में बताइए।
Full Read In Caption.

 आज हमारे देश में समाज में कुछ ऐसे लोग है जिनकी वजह से उनके पूरे समुदाय को गलत सुनना पड़ता है।
कुछ गलत लोगों की वजह , से उनके पूरे समुदाय के लोगों को बुरा बर्ताव झेलना पड़ता है , लोग उल्टा सीधा बोलते है। जब की वास्तव में देखा जाए तो गलती सिर्फ ऊपर बैठे मजहब के ठेकदारों की है, ऊपर बैठे लोगों की है , जिनको हम मजहब को चलाने वाला मानते है। असलियत में वो कुछ नहीं होते है , बस कुछ लोग उनके बताए रास्ते पर चलते है और वो  खुद को खुदा समझने लगते है। मेरा ऐसे मजहब के ठेकेदारों से कहना है कि अगर खुदा ने आपको इतनी ऊंची जिम्मेदारी सम्हालने का मौका दिया है तो उसका गलत इस्तमाल मत करिए। क्यों की तुम्हारे जैसे लोगों की करनी पूरे समाज को भुगतनी पड़ती है । लोगों को सही रास्ता दिखाईए। इस्लाम के नाम पर लोगों को सही रास्ता दिखाईए , गलत नहीं ।  कोई भी मजहब गलत नहीं होता, ना हिन्दू ना मुसलमान , क्यों की जन्म के समय तो हम सब एक इंसान होते है ।ये मजहब, धर्म तो इंसानों ने बनाए है। इंसान ने मजहब ,धर्म बनाकर इंसान को बाट दिया है। इसलिए मजहब कोई खराब नहीं है बस उसको चलाने वाले कुछ लोग खराब है जो लोगों को गलत रास्ता बताते है ।इसलिए उनसे गुजारिश है लोगों को मजहब और धर्म के नाम गलत रास्ता मत दिखाईए। इस्लाम बहुत अच्छा है , तो अपने फायदे के लिए उसको बदनाम मत करिए ,क्यों की आपकी कुछ गलतियों की वजह से आपके पूरे समाज को बुरा भला सुनना पड़ता हैं। 
तो कृपया लोगों को इस्लाम का सही मतलब सिखाइए।
#yqreligion #yqreality #yqfollowers #yqhindi #yqdidi #yqquotes #yqtales #yqlife
मजहब के ठेकदारों ,  लोगों को मजहब का सही मतलब बताइए। 
उनको social distancing के बारे में बताइए।
Full Read In Caption.

 आज हमारे देश में समाज में कुछ ऐसे लोग है जिनकी वजह से उनके पूरे समुदाय को गलत सुनना पड़ता है।
कुछ गलत लोगों की वजह , से उनके पूरे समुदाय के लोगों को बुरा बर्ताव झेलना पड़ता है , लोग उल्टा सीधा बोलते है। जब की वास्तव में देखा जाए तो गलती सिर्फ ऊपर बैठे मजहब के ठेकदारों की है, ऊपर बैठे लोगों की है , जिनको हम मजहब को चलाने वाला मानते है। असलियत में वो कुछ नहीं होते है , बस कुछ लोग उनके बताए रास्ते पर चलते है और वो  खुद को खुदा समझने लगते है। मेरा ऐसे मजहब के ठेकेदारों से कहना है कि अगर खुदा ने आपको इतनी ऊंची जिम्मेदारी सम्हालने का मौका दिया है तो उसका गलत इस्तमाल मत करिए। क्यों की तुम्हारे जैसे लोगों की करनी पूरे समाज को भुगतनी पड़ती है । लोगों को सही रास्ता दिखाईए। इस्लाम के नाम पर लोगों को सही रास्ता दिखाईए , गलत नहीं ।  कोई भी मजहब गलत नहीं होता, ना हिन्दू ना मुसलमान , क्यों की जन्म के समय तो हम सब एक इंसान होते है ।ये मजहब, धर्म तो इंसानों ने बनाए है। इंसान ने मजहब ,धर्म बनाकर इंसान को बाट दिया है। इसलिए मजहब कोई खराब नहीं है बस उसको चलाने वाले कुछ लोग खराब है जो लोगों को गलत रास्ता बताते है ।इसलिए उनसे गुजारिश है लोगों को मजहब और धर्म के नाम गलत रास्ता मत दिखाईए। इस्लाम बहुत अच्छा है , तो अपने फायदे के लिए उसको बदनाम मत करिए ,क्यों की आपकी कुछ गलतियों की वजह से आपके पूरे समाज को बुरा भला सुनना पड़ता हैं। 
तो कृपया लोगों को इस्लाम का सही मतलब सिखाइए।
#yqreligion #yqreality #yqfollowers #yqhindi #yqdidi #yqquotes #yqtales #yqlife