White तेरी आँखों का भ्रम है ये चाँद में कोई दाग नहीं क्यों कि चाँद में प्यार की कोई आग नहीं रही बात उस कोहिनूर की तो चमक अच्छी लगती है हमेशा दूर की शापित है वो कोहिनूर जिस कोहिनूर पे तुझे नाज है यही उसका सबसे बड़ा राज है जी ले ज़िंदगी उस कल के बिना क्यों की उस कल के बाद ही तो आज है ©Abhishek jha #Love #sad_quotes #me #Nojoto #SAD #Hindi #shayri शायरी लव